अच्छी पहल: अन्य प्रदेशों से लौटें छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को प्रदेश के क्वारेंटाईन सेंटरों में मिल रही अच्छी सुविधाओं
रायपुर| अन्य प्रदेशों से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को प्रदेश के क्वारेंटाईन सेंटरों में मिल रही सुविधाओं और मनोरंजन के साधनों से खुशी का माहौल है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटरों में आने वाले श्रमिक न केवल यहां रहकर कोरेंटाईन अवधि पूरा कर रहे हैं, बल्कि क्वारंटाईन सेंटरों की रंगाई-पोताई, बागवानी और सौंदर्यीकरण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों में श्रमिकों को भोजन, नास्ता, चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा उनके मनोरंजन के लिए टी.वी. और रेडियो की व्यवस्था की गई है। इन सें…