नतीजे से हताश युवती घर पर सुनसान देख लटकी फंदे पर
भिलाई | मंगलवार को रिजल्ट आते ही छात्रों में हताशा, 12वीं के नतीजे आते ही बच्चों में निराशा देखने को मिल रहा है। वही भिलाई में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है, हम बात कर रहे हैं अगर किसी ने ऐसे छात्रों को पहले की तरह एक सेमिनार करके समझा दिया जाता तो यह हालात पैदा नहीं होती। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई सुपेला का मामला सामने आया है जहां एक 12वीं की छात्रा ने फेल होने पर खुदकुशी कर ली है। छात्रा शोभा पात्रों सुपेला इलाके के प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी, शोभा दो विषयों में फेल हो गई थी, मंगलवार को उसका रिजल्ट आया था इसके बाद उसे पता चला कि वह पॉलिटिकल साइंस इकोनॉमिक्स विषय में फेल हो गई है परीक्षा परिणाम देखने के बाद उसके पिता पंचानन ने उसे समझाया था। उसे दोबारा परीक्षा देने के लिए उत्साहित किया था, लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद से छात्रा डिप्रेशन में थी। बुधवार सुबह उसके माता-पिता काम पर चले गए थे, शाम 4:00 बजे उसका छोटा भाई शुभम, बिट्टू घूमने चला गया था। करीब आधे घंटे के बाद उसके पड़ोस में रहने वाली मौसी सुकांति पात्रों के घर घूमने गए थे, घर की लाइट बंद थी, फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पड़ोस में रहने वाले को बुलाया दोनों को नीचे उतारा और इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने शोभा की मौत की पुष्टि कर दी।