महिला डॉक्टर नें लगाई फांसी; फांसी लगाने की वजह का खुलासा नहीं
गरियाबंद। छुरा अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर ने किराए के मकान में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
छुरा अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर सीमा अलोने उम्र लगभग 38 वर्ष ने शनिवार की शाम फांसी लगा ली. महिला ने अपने सरकारी आवास के पास में ही एक किराए का मकान लिया हुआ था, जहां उनके माता-पिता रहते थे. और सरकारी आवास में वे अपने पति डॉ. भारत भूषण आर्या के साथ रहती थीं. शनिवार शाम को पति जब अपने निजी क्लीनिक में थे, मां टहलने के लिए गई हुई थीं पिता सब्जी खरीदी के लिए बाजार गए थे इसी बीच महिला डॉक्टर ने किराए के मकान में दुपट्टा को फंदा बना कर फांसी पर लटक गई.
टहलने गई माँ जब लौटी तो बेटी को फंदे पर लटके देखा. तुरंत उन्होंने इसकी सूचना दामाद को दी, जिन्होंने तुरंत बॉडी को उतारकर उपचार का प्रयास किया. इसके बाद सरकारी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया जहां साँसे थम गई।