FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

फ़िल्मी स्टाईल में नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले युवक गिरफ्तार

बालोद| कल रात्रि 08.00 बजे प्रार्थी षषिकांत ठाकुर निवासी झीका अर्जुंदा द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई कि जुनवानी से सिकोसा रेल्वे स्टेशन दनिया रोड़ की तरफ अपने दोस्त मनीष मण्डावी के साथ अपनी एक्टीवा गाडी क्रमांक सीजी 07 बी.जी. 7516 से जा रहे थे, कि एक काले रंग की एच.एफ. डीलक्स बिना नंबर के वाहन में सवार दो व्यक्ति प्रिस्टल जैसा दिखने वाले हथियार को कनपटी पर लगाकर पर्स पर रखे 2000 रू0 लूट कर ले गये। लूट की घटना की रिपोर्ट के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गुण्डरदेही दिनेश सिन्हा के मार्गदर्श्न में गुण्डरदेही पुलिस तत्काल हरकत में आई एवं घटनास्थल पर पहुंची। पूरे बालोद जिला में नाकाबंदी किया गया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर एवं प्रार्थी द्वारा बताये गये आरोपी के हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर अज्ञात आरोपीगण की पता तलाश ग्राम सिकोसा के आस-पास तथा आरोपियो के भागने के संभावित मार्गो पर की गई। सूचना मुताबिक घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल काले रंग का एच.एफ. डीलक्स से आरोपी के संदर्भ में जानकारी मुखबीर से प्राप्त हुई, संदेह के आधार पर आरोपी प्रीतम गोयल पिता धनेष्वर गोयल उर्फ छोटू, का पता तलाश किया गया जो वह अपने घर में मिला जिससे घटना के संदर्भ में पूछताछ करने पर शुरू में इंकार किया। पूछताछ पर उसने घटना करना स्वीकार किया तथा घर में ही अपने मोटर सायकल को छुपाकर रखा था, बरामद कराया तथा घटना के संदर्भ में पूछताछ करने पर जफर खान उर्फ राजा पिता जहीर खान के साथ मिलकर अपराध कराना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स बिना नंबर के एवं एक नग नकली प्रिस्टल व लूट की रकम 2000 रूपये बरामद की गई। आरोपी जफर खान उर्फ राजा पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

नाम आरोपीगणः-
01.प्रीतम गोयल पिता धनेश्वर गोयल उर्फ छोट, उम्र 19 वर्ष सा0 सिकोसा थाना गुण्डरदेही,जिला बालोद (छग0)
02.जफर मोहम्मद उर्फ राजा पिता जहीर मोहम्मद उम्र 20 वर्ष सा0 सिकोसा थाना गुण्डरदेही,जिला बालोद (छ0ग0)

जप्ती समान:-

  1. एक काला रंग का बिना नंबर हीरो एच.एफ. डिलक्स मो0सा0 जिनका इंजन नंबर MBLHAW024KHA08232
    चेचिस नंबर HA11ENLHAIST33 कीमती 50,000 रूपये एवं एक भूरा रंग का पर्स जिसमें उपर TO MMY लिखा हुआ।
  2. एक ड्राइविंग लाइसेंस , पेन कार्ड आयकर विभाग , आधार कार्ड ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube