रोजगार न्यूज़: वन विभाग में सरकारी नौकरी का बंफर ऑफर…
भिलाई। कोरोना संकट के बीच सरकारी नौकरी की आस लगाकर बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 176 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंजर (वन क्षेत्रपाल) के लिए दो चरणों में परीक्षा होगी। पहला लिखित और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर चयनित अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग दी जाएगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र में से कम से कम एक विषय के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/वस्पति शास्त्र, कंप्यूटर अनुप्रयोग/ विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, भू-विज्ञान, बागवानी, गणित, संाख्यिकी, भौतिकी, पशु विज्ञान, प्राणी शास्त्र में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक या समकक्ष अथवा अभियांत्रिकी, तकनीकी की किसी भी शाखा, विषय में स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
21 से 30 वर्ष की आयुसीमा वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पद के अनुरूप शारीरिक मापंदंड पर भी खरा उतरना होगा।
अधिक जानकारी के लिए सीजी पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.in पर जाकर अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।