राजधानी में विवाद बना घातक, धारदार हथियार से दो लोगों को सुलाया मौत के घाट
रायपुर । राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी मच गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा हैं, जिसकी तलाश मंदिर हसौद पुलिस कर रही है।
घटना मंदिर हसौद के खम्हरिया गाँव की है। बताया जा रहा हैं कि आज दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गये। इस दौरान आरोपी ने उल्लास 25, और घनश्याम 55 पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से फरार हैं, जिसकी तलाश मंदिर हसौद पुलिस कर रही है।
फिलहाल विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मंदिर हसौद पुलिस ने दावा किया हैं कि आरोपी की पहचान हो गयी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इधर घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी ग्रामीण आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें है।