कोरोना बिग अपडेट: प्रदेश में कुछ ही घंटे में मिले 31 नये कोरोना के मरीज
रायपुर। कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थमते नजर नही आ रहा है। छत्तीसगढ़ में एक ओर राज्य सरकार हर क्षेत्र में सतर्कता रखने के लिए बोल रहे है वही दूसरी ओर लोग अपनी मौज में निकल जा रहे है।
छत्तीसगढ़ में कुछ ही घंटे में 31 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे पहले रविवार को 85 मरीजों की जानकारी सामने आयी थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिये गये आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें देर रात 20 नए मरीज मिले थे।
देर रात राजधानी रायपुर में और 5 नये मरीज मिले हैं। इनमें मरीज तेलीबांधा, डब्ल्यूआरएस कालोनी, देवपुरी और वीरगांव के शामिल हैं। वहीं बलौदाबाजार में 7 नये मरीज मिले थे। वहीं कोरबा में 3 मरीज सामने आये हैं। वहीं आज अभी तक 11 नये मरीज सामने आये हैं। इनमें कांकेर में 5, बेमेतरा में 3 और कोरिया में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 834 हो गया है।