कोरोना बिग न्यूज़: 24 घंटों में आए 17 मामले, बैंक मैनेजर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
जालौन। जालौन में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। पिछले 24 घंटों में 17 मामले आने से जनपद एक बार फिर हाई एलर्ट पर पहुंच गया है। सोमवार को बैंक मैनेजर सहित 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। नए मरीजों में से 5 एक ही परिवार के है। इन 67 मामलों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सोमवार को पहला मामला कोंच के जवाहर नगर का आया था, जहां बंगरा की इलाहाबाद बैंक में मैंनेजर के पद पर तैनात 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जबकि कालपी के नई बस्ती इलाके में एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई तो उसके संपर्क में आए 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। जबकि एक अन्य पॉजिटिव पाया जाने वाला व्यक्ति ग्राम रिनिया का है, जो दिल्ली से आया था। जिसका सेंपल 5 जून को लिया गया था। पिछले 24 घंटों में जनपद में कोरोना के 17 मामले सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 22 है।