FEATUREDNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ 10वीं व 12वीं कक्षा बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ 10वीं व 12वीं कक्षा बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने जा रहे हैं। CGBSE Result 2020 को आप वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) ने यह बात कही है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों में देरी हुई। बोर्ड कॉपियों की मूल्यांकन का कार्य पूरा कर चुका है।

पिछले साल 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए थे। 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं थी। लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए थे। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए थे। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए थे। रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।

वहीं, 12वीं में पिछले साल कुल पास प्रतिशत 78.43 था, जबकि कक्षा 10वीं के लिए यह 68.2 प्रतिशत था। इस बीच, राज्य सरकार ने फाइनल ईयर के कॉलेज के छात्रों के लिए टर्म-एंड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जबकि शेष छात्रों को पदोन्नत किया जाएगा।

CGBSE 10th 12th Result 2020 ऐसे करें चेक

— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
— इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें।
— इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
— इसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube