बिलासपुर रतनपुर मार्ग बना मौत का अड्डा! आवारा पशुओं के आतंक से परेशान राहगीर
बिलासपुर | ये तस्वीर है बिलासपुर से रतनपुर मार्ग की, जहां पर कई दर्जनों की तादात पर आवारा पशु सड़कों पर भटकते नजर आ रहे हैं। इन्हीं को सुरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव में गौठनों का निर्माण किया गया है। लेकिन बिलासपुर से रतनपुर मार्ग पर आदेश की एक बार फिर धज्जियां उड़ते दिखे, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनाए गए लाखों का गौठान की उपयोग नहीं हो पा रहा है। आवारा पशुओं की तदात बड़ती नजर आ रहे हैं, आवारा पशुओं की अधिक मात्रा में देखने को मिल रहा है। रात में आने -जाने में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनको ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है वो चैन की नींद ले रहा है। ये और कितनो की जिंदगियों से खेलने के बाद इनकी नींद खुलेगी, किसी भी प्रकार से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ये अनेकों प्रकार की दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। आने- जाने वालों को पहाड़ भारी रास्तों का सामना करना पड़ रहा है।