बिग ब्रेकिंग : बीती रात नक्सलियों ने रोड रोलर को किया आग के हवाले
सुकमा:- सुकमा जिले से एक बड़ी खबर यहां सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। किस्टाराम थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
जानकारी के मुताबिक, धर्मपेंटा और सिन्दूरगुड़ा के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है। किस्टाराम के वेलकनगुड़ा इलाक़े में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। यहां बीती रात रोड रोलर में आग लगाई गई है। घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिंहा ने की है।
बताया गया है कि सड़क निर्माण के दौरान तकनीकी ख़राबी के बाद रोलर को जंगल में छोड़ दिया गया था। इसी बीच मौके पर ख़राब पड़ी रोड रोलर में नक्सलियों ने फूंक डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।