FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

भाजपा नेताओ से लगता है कोरोना को डर, सरेआम उड़ा रहे हैं WHO के नियमो की धज्जियाँ

रायपुर |आज जनसंपर्क के आखिरी दिन में, मिले जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमक 41 व 34 में भारतीय जनता पार्टी बालकोनगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को घर-घर जाकर बताया गया, लेकिन इन कार्यकर्ताओं को इतना भी नहीं पता कि कोरोना काल में चेहरे पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना कितना अनिवार्य है, परन्तु आज भाजपा कार्यकर्ताओं का नया रूप देखने को मिला जिसमें कोरोना महामारी का मजाक उड़ाया जा रहा है, सरेआम दूसरों के घरों पर जा-जाकर उनके जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसमें मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर,आलोक सिंह, संतु साहू,शशि चन्द्रा,संपत यादव, ईश्वर साहू, आलोक तिवारी,भगत विश्वकर्मा, ईश्वर पटेल, महेंद्र चन्द्रा, रामशरण शर्मा, राधेश्याम टंडन,देव कुमार पटेल, रेखा गुप्ता, भुनेश्वरी चन्द्रा, जानकी सोनवानी, प्रमिला यादव, कृष्णा शर्मा, लक्ष्मी साहू,दमयंती साहू, कुमारी चन्द्रा, बिंदु साहू, प्रतिमा गिरी, बदरा साहू, कमल जलतारे, चंद्रिका देवी सूर्यवंशी, उदयपति कोसले, बैशाखी मनहर,राधेश्याम शर्मा रूपेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे। अगर ऐसे हालात रहे तो जल्द ही देश विनाशकारी रूप ले लेगा, अत: उनके ऊपर सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *