B. J.P और शिव-सेना के बिच दीखी धार्मिक एकता। क्यों पुलिस को करना पड़ा FIR. जानिए. आखिर कैसे टूटी गणेश प्रतिमा.
मामला रायपुर के आमापारा स्तिथ गणेश प्रतिमा की दुकान का हैं जहा रविवार रात कीसी अज्ञात द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा को खंडित कर नुकसान पहुचाया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए BJP एंव शिव सेना के कार्यकर्ताओ ने न्याय की माग करते हुए खंडित हुई भगवान श्री गणेश की दर्जन भर प्रतिभाओ के साथ आजाद चौक थाने पहुचे जहा महौल को काबु मे करने के लिये अधिकारीयो द्वारा दोषियो के विरुद्ध FIR दर्ज करना पडा।
आजाद चौक थाने के अधिकारीयो ने बताया जल्द ही घटना के करणो का पता लगाया जायगा और दोषीओ के विरुद्ध जल्द से जल्द न्यायुचित कार्यवाही की जाएगी |
यह है पूरा मामला : दूकानदार नारायण प्रजापति ने अपनी आप-बिति बताते हुए काहा की रविवार को देर रात दुकान बंद करने के बाद जब अगली सुबह वे अपनी दुकान लगने गये तो उन्होने दुकान लगाते समय देखा की लगभग 100 मूर्तिया छुटी हुई है
मूर्ति क्षतिग्रस्त हालत मे थी कीसी मूर्ति गया का सुड़ टुट है तो कही कीसी मूर्ति का सर टूट कर लटक राहा है, मूर्तिकार के अनुसार यह घटना फीसी द्वारा अनजाने मे नही हुई है,
गिरफ्तारी की मांग
शिव-सेना के वरिष्ट नेता सुनिल कुकरेजा ने अपने बयान मे बताया की अथक प्रयास एवं नारेबाजी के बाद पुलिस
FIR दर्ज करने को तैयार हुई..
हमने मामले को गंभीरतापूर्ण लेने और पुलिस प्रशासन से अपील की है की जल्द मामले मे देषियों की गिरफ्तारी करने का प्रयाश करे.