कोरोना बिग न्यूज़: एक ही बैंक के 18 कर्मचारी Corona पॉजिटिव, 8 शाखाएं बंद
जोधपुर। जोधपुर में लगातार कोरोना का विस्फोट ( coronavirus in Jodhpur) जारी जारी है। जिले में कोरोना संक्रमितों ( covid 19 ) में अब बैंकों का स्टाफ भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आ रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India ) की सोमवार को सभी 8 शाखाओं को बंद रखा गया। यहां बैंक के करीब 18 कर्मचारी पॉजिटिव ( Corona Positive ) आ गए हैं।
इनमें सबसे ज्यादा रीजनल ऑफिस में करीब 12 कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद ऑफिस को बंद किया गया। अन्य कर्मचारियों के रीजनल ऑफिस से संपर्क के कारण सभी शाखाओं को भी बंद कर दिया गया। वहीं जिले में विभिन्न इलाकों से सोमवार को 20 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। 60 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। दो महिलाओं की एमडीएम अस्पताल और एमजीएच में मौत हो गई।