छ.ग. बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 20 जून को होगी घोषित
रायपुर | छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट 20 जून को जारी करने की तैयारी में है। 15 जून को आने वाले रिज़ल्ट को रद्द करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया था कि जो मूल्यांकन परीक्षा लिया गया था, उसकी जांच के लिए सोशल डिस्टेंसिग व सावधानी रखते हुए कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण लेट होना लाज़मी है।
पूरा हो चुका है मूल्यांकन का काम
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने मूल्यांकन का काम और रिजल्ट की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। मूल्यांकन का काम मई के आखिरी हफ्ते में पूरा हुआ। बोर्ड के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि मूल्यांकन का काम हो गया है, अब बस इंटर्नल असेसमेंट के मार्क्स का इंतजार है। उसे देखते हुए अनुमान है कि इस हफ्ते में 20 जून को रिजल्ट आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट ?
- छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर डालें। आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले ले
बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं का कुल पास प्रतिशत 78.43 फीसदी और 10वीं का पास प्रतिशत 68.20 था। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में करीब 6.29 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। 10वीं में 3.54 लाख और 12वीं में 2.75 लाख स्टूडेंट्स थे। परीक्षा 2 मार्च 2020 से शुरू हुई थी।