FEATUREDGeneralNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजनरोचक तथ्य

रेप को बढ़ावा देने का लग रहा था आरोप… बॉडी स्प्रे शॉट के विज्ञापन को तुरंत हटाने का आदेश , सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बिठाई जांच

नईदिल्ली  –  लेयर शॉट के बॉडी स्प्रे ऐड को मंत्रालय ने एड के सस्पेंशन के ऑर्डर दिए हैं। साथ ही विज्ञापन कोड के मुताबिक जांच और कार्रवाई की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन कोड के अनुसार इस मामले की पूछताछ की जा रही है। दरअसल दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है।

जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह विज्ञापन महिलाओं का गलत चित्रण करता है और रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाला है। इसमें सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यूट्यूब और ट्विटर को पत्र भेजकर अपने प्लेटफॉर्म से इसे हटाने का आदेश दिया गया है। पत्र में मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में जारी दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड 2021 का उल्लंघन है।

मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को भी आदेश दिया है कि वो तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से लेयर्स बॉडी स्प्रे शॉट का विज्ञापन हटा दें। मंत्रालय ने विज्ञापन कोड़ के आधार पर लेयर्स बॉडी स्प्रे शॉट के विज्ञापन पर जांच भी शुरू कर दी है। बॉडी स्प्रे ब्रैंड लेयर के शॉट डियो को लेकर लोगों का कहना है कि ये रेप कल्चर को बढ़ावा देता है। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की खूब आलोचना हुई और लोगों ने अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्रियों को ट्विटर पर टैग करे इस वीडियो पर संज्ञान लेने की गुजारिश की थी।

दरअसल ‘शॉट’ नाम की परफ्यूम विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक शॉपिंग मॉल में एक लड़की कुछ सामान खरीदने जाती है. उसके पीछे कुछ लड़के खड़े होकर कहते हैं कि ‘हम चार वो एक, शॉट कौन लगाएगा?’। यह सुनकर सामने खड़ी लड़की घबराकर पीछे घूमती है। इसके बाद पता चलता है कि वह लड़के उस लड़की पर नहीं बल्कि ‘शॉट’ नाम के परफ्यूम के बारे में बात कर रहे थे।

विज्ञापन के पहले हिस्से में दिखाया जाता है कि एक लड़का और एक लड़की एक कमरे में बिस्तर पर बैठे हुए हैं। इस बीच वहां तीन लड़के और आ जाते हैं। लड़की तीनों लड़कों को देख घबरा जाती है। इस बीच तीन लड़कों में से एक लड़का बेड पर उस लड़की के साथ बैठे लड़के से पूछता है- शॉर्ट तो मारा होगा? इसके बाद वो लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *