FEATUREDGeneralLatestNewsराजनीतिरायपुरराष्ट्रीय

इस राज्य के आज दोपहर 2 बजे 10वीं कक्षा की होगी रिजल्ट घोषित

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 8 जून 2020 को दोपहर 12.15 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। इस वर्ष मार्च महीने में 3,38,096 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर पांचवें विज्ञान विषय के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा उसे 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी। यह जानकारी हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी है।

news binabass

उन्होंने बताया कि 10वीं के 3,38,096 परीक्षार्थियों में से 1,86,153 छात्र एवं 1,51,943 छात्राएं शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 2,26,939 एवं शहरी क्षेत्र से 1,11,157 परीक्षार्थी शामिल हैं। राजकीय विद्यालयों के 1,69,385 परीक्षार्थी शामिल है। प्राइवेट विद्यालयों के 1,68,711 परीक्षार्थी शामिल हैं।

इसी तरह से 10वीं (रि-अपीयर) के 9,445 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। इनमें 5,406 छात्र और 4,039 छात्राएं शामिल हैं।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube