चाचा ससुर ने कि बहू के साथ अनाचार! दुर्ग पुलिस ने की जीरो में एफआईआर दर्ज…
रायपुर | राजधानी में हुए एक मामले में दुर्ग पुलिस ने जीरो में एफआईआर दर्ज किया है। मामला हाई प्रोफ़ाइल परिवार से जूड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस को क़रीब आठ घंटे लग गए। मामले में बहू ने चाचा ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। जिस परिवार का यह मसला है वह कद्दावर राजनैतिक पृष्ठभूमि का परिवार है।
दुर्ग पुलिस ने धारा 376 (2) च , 498 ए , 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने और चाचा ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने ज़ीरो पर अपराध क़ायम कर डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी है।
पीड़िता के अनुसार उसके साथ अनाचार उसके ससुराल में ही हुआ। बेहद हाईप्रोफ़ाइल इस मामले में आरोपी संजय बघेल को बनाया गया है। विवेचना…