SDM के गनर सहित 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव,शहर में मचा हड़कंप
मुरैना। कोरोना के कहर से अब कलेक्ट्रेक्ट (collectrate) भी अछूता नही रहा। कोरोना ने कलेक्ट्रेट में भी दस्तक दे दी हैं। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में एसडीएम (SDM) के गनर (gunner) सहित छह लोग पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। एसडीएम के गनर की दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन (true net) से जांच कराई गई तब वह पॉजिटिव आया था। उसके बाद क्रॉस जांच के लिए सेंपल ग्वालियर भेजा गया। जिला प्रशासन सहित अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी थी कि ग्वालियर में भी वह पॉजिटिव आ चुका है इसलिए एसडीएम तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और ट्रू नेट मशीन से अपनी भी जांच करवाई। राहत वाली खबर ये है कि उनकी जांच निगेटिव आई है, फिर भी एहतियात के तौर पर एसडीएम (SDM) खुद रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन (quarantine) हो गए हैं। उधर एसडीएम कार्यालय (SDM office) पूरी तरह खाली हो गया है। एसडीएम का कार्यालय खुला जरूर था लेकिन सूना पड़ा हैं।
जांच रिपोर्ट में एसडीएम के गनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गोपालपुरा की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। एसएएफ का आरक्षक जो कि लश्करी पुरा वार्ड 44 का निवासी था, वह 7 जून को पॉजिटिव आया था। उसके ताऊ का लडक़ा, उसका चार साल का भतीजा व 11 साल की भतीजी भी पॉजिटिव आए हैं। एक युवक दत्तपुरा और एक व्यक्ति पीपल वाली माता के पास का रहने वाला है, इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। जो भी पॉजिटिव आया है, स्वास्थ्य विभाग के पास उनकी हिस्ट्री नहीं है। आरक्षक के और भी परिजनों को सेंपलिंग के बाद अस्पताल में ही क्वारंटीन किया गया था। लेकिन अन्य जिनकी निगेटिव रिपोर्ट आई है, उनको घर भेजा जा रहा है और जो पॉजिटिव आए हैं, उनको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।