20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से लगाई फासी
रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर बीच बस्ती निवासी उरांव परिवार की 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर जीवन समाप्त कर ली।घटना के विषय मे बताया गया कि यह घटना आज सुबह 8.30 बजे मृतिका कु.श्यामा उरांव पिता स्व.खोल बहरा उरांव 20 वर्ष गोपालपुर जो बीच बस्ती में परिवार के साथ रहती थी,उसने अपने दुप्पटे से घर के म्यार में फांसी लगा ली।जब तक मृतिका के घर वालों को जानकारी मिली तब तक युवती के प्राण निकल चुके थे । घर वालों ने उसे उतारकर खटिया में रख दिया। फिर घटना की सूचना चक्रधरनगर थाने में दी।जिसके बाद 112 आपातकालीन पुलिस वाहन क्रमांक 28 में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और घटना के सबूत तलाशने में लग गया।पुलिस कर रहीं है मामला की जाँच ।