पोलियो ड्रॉप नहीं था तो बदले में महीनों पुराना पानी पिला दिया गया
बस्तर। पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जा रही है, वहीं बस्तर के चिंतागुफा इलाक़े में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ वहाँ पोलियो ड्राप नहीं होने की स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा आईस पैक का महीनों पुराना पानी आदिवासी बच्चों को पिला दिया गया, ऐसे में यह सोंचने वाली बात है कि वहाँ पोलियो ड्राप उपलब्ध कराने वाले जवाबदार क्या करते रहे? और बच्चों पर इसका बुरा असर हो जाए तो ज़िम्मेदार कौन होगा?