सोनिया गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगी आज सभी कांग्रेसी सांसदों से बैठक
रायपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के सांसदों से भी वे बात करेंगी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में इस वक्त देश की राजनीति में कोरोना की वजह से जो स्थिति है उस पर चर्चा होगी। साथ ही देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी बात होगी। इन दिनों कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को कोरोना, आर्थिक स्थिति और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर लगातार घेर रही है। इस बीच यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इसे बढ़ाने के लिए जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार कार्यकाल के विस्तार के लिए बैठक जरुरी होता है।