राम मंदिर : पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने का फैसला..
उत्तर प्रदेश | अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने का फैसला श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में लिया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय इस सिलसिले में चल्द ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने का फैसला श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में लिया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय इस सिलसिले में चल्द ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
राममंदिर विवाद में हिंदू पक्ष के वकील रहे के पाराशरण के आवास पर हुई इस बैठक में मंदिर का शिलान्यास करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेने और आगे की कार्ययोजना पर विचार किया गया। इसमें तय किया गया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें शिलान्यास का विधिवत प्रस्ताव देंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही वे इस सिलसिले में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री की स्वीकृति मिलते ही शिलान्यास की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। न केवल मंदिर परिसर का समतलीकरण कर दिया गया है,बल्कि सोमवार को विधिवत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का उद्घाटन भी हो गया। अब बुधवार 10 जून को प्राचीन कुबेर टीला पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक,भगवान राम ने लंका विजय प्राप्ति से पहले भगवान की स्थपना कर अभिषेक किया था। इसलिए मंदिर निर्माण से पहले शशांक शेखर का पूजन किया जाएगा।