राहुल गांधी के दौरे से पहले उतारे गए टीएस सिंहदेव के होर्डिंग…
रायपुर | छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी गुटबाजी और सियासी जंग अब खुलकर सामने आने लगी है. ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के कथित फार्मूले के बाद उपजे विवाद का असर अब भी दिख रहा है. राहुल गांधी के दौरे से पहले रायपुर में मंत्री टीएस सिंहदेव के बैनर-पोस्टर उतरवा दिए गए |
Read More:पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे बघेल : बृजमोहन अग्रवाल
आपसी विवाद के ताजा सबूत राजधानी में दिखे राहुल गांधी के दौरे से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चुनिंदा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटा दिए गए. यह कार्रवाई रायपुर नगर निगम ने की है। अपनी ही पार्टी की सरकार में एक मंत्री का झंडा उतारने की खूब चर्चा हो रही है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इससे पहले बुधवार को रायपुर में अलग-अलग जगहों पर मंत्री टीएस सिंहदेव के बैनर पोस्टर लगाए गए, जिन्हें हटा लिया गया है.