सास-बहू के बीच घरेलू कलह से आक्रोशित सास ने बहू के सिर पर पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट
जांजगीर। सास-बहू के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। आज सुबह फिर विवाद हुआ और आक्रोशित सास ने अपनी बहू के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिला मुख्यालय के भाठापारा नैला वार्ड एक निवासी धनकुंवर (30) पति धनाऊ यादव की सास बसन्ती बाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था। आज सुबह विवाद बढ़ने पर आक्रोशित महिला ने अपनी बहू के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।