FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़स्वास्थ्य

नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने CGPSC में परचम लहराया, 9 छात्राओं का चयन

जशपुर | कलेक्टर महादेव कावरे से आज अपने कक्ष में सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने सीजीपीएससी में परचम लहराया है। नवसंकल्प संस्थान में अध्ययनरत 9 छात्र किरण भगत, तारा बाई, अरविंद भगत, आराधना तिर्की, संदीप गुप्ता, संजय चंद्रा, शैलेश कोसले, दानिश परवेज, .धनेश कुमार देवांगन ने सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता अर्जित करके जिले को प्रदेशभर में गौरान्वित किया है। नवसंकल्प में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे आर्मी, वायुसेना, रेलवे, सीजीपीएससी, व्यापम, बैंकिंग की तैयारी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से निःशुल्क कराई जाती है।

जशपुर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में खनिज न्यास निधि से संचालित नव -संकल्प शिक्षण संस्थान अपनी स्थापना के बाद लगातार जशपुर जिले के युवाओं के लिए शत प्रतिशत शासकीय सेवा के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित रही है वायु सेना, थल सेना, सीआरपीएफ ,रेलवे सहित अन्य विभाग में विज्ञापित विभिन्न पदों में जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को शासकीय नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिला है । इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 जिसका आयोजन 9 फरवरी 2020 को किया गया था आयोग द्वारा जारी पीएससी प्रारंभिक की परीक्षा के परिणाम आज दिनांक 12 जून को जारी कर दिए गए हैं।

जशपुर जिले के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि नव संकल्प प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान से 9 युवाओं का सफलतापूर्वक प्रारंभिक परीक्षा में चयन हुआ है। इन युवाओं को नवसंकल्प सस्थान के प्राचार्य डाॅ. विजय रक्षित, सहायक आयुक्त श्री एस.के वाहने, डॉ0 अनिल श्रीवास्तव, डॉ0 अमरेंद्र सिंह, डॉ मिथलेश पाठक,संजीव शर्मा,अमित मिश्रा, श्रीमती रत्ना गुरु, मनीष गुप्ता , धनेश देवांगन, विवेक पाठक, विनीत तिवारी, राजेंद्र प्रेमी प्रो.श्रीराम, अजीत शुक्ला सहित सम्पूर्ण संस्थान के कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube