राजधानी में हॉस्पिटल के ऊपर लगा मोबाईल टावर! पैसा कमाने की लालसा, ले रही लोगों की जान…
रायपुर | राजधानी रायपुर में नियम के विरुद्ध मोबाइल टावर लगाने की कई घटनाये सामने आ रही है। एक घटना कुशालपुर चौक रिंग रोड. 1 में स्थित लक्ष्मी केयर सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के छत पे एक मोबाइल टावर लगाई गई है। अगर मोबाइल टावर लगाने के नियम को देखे तो पता चलता है की मोबाइल टावर किसी भी हॉस्पिटल से 100 मीटर की दूरी पे बनाये जाते हैं। यहाँ तो मोबाइल टावर हॉस्पिटल के छत मे ही लगाया गया है।
WHO ने मोबाइल फोन टावर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन को 2(B) कैटेगरी में रखा है। इस कैटेगरी में वो चीजें आती हैं, जो कैंसर होने का कारण बनती हैं। ऐसे में कई सवाल उठते हैं कि क्या जिसने टावर लगवाने की मंजूरी दी उसने लापरवाही बरती थी ? या हॉस्पिटल मालिकों ने इस बात को दबाने की कोशिश की है? जो भी है नुकशान तो आम जनता को हो रहा है जो भरोसा कर हॉस्पिटल मे इलाज करवाते हैं।