प्रदेश के रायगढ़ जिले में एक हाथी की मौत,संदिग्ध अवस्था में किया गया बरामद
रायपुर | रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक और दंतैल हाथी की मौत हो गई है. बीती रात छाल रेंज के बेहरामार गाँव के किनारे हाथी विचरण कर रहा था. सुबह गांव में शव बरामद हुआ, मौत की वजह क्या हो सकती है इसका पता नहीं चल सका है| हाथी की मौत की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है|
बताया जा रहा है मृतक हाथी संभवतः गणेश है, जिसे कॉलर आईडी लगाया गया था, लेकिन कुछ माह पहले ही उसके गले से रेडियो कॉलर आईडी गिर गया था. फिर से गणेश का रेस्कयू करने वन विभाग द्वारा तमाम कोशिश भी की गई थी, लेकिन गणेश की पहचान नहीं हो पा रही थी| हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, कि मृत हाँथी गणेश ही है|
वन विभाग के आलाधिकारी कर्मचारी मौके पर हैं और जांच कर पता लगाने की कोशिश है कि क्या ये हाँथी गणेश है ? वहीं हाथी की मौत की वजह भी अभी तक साफ नहीं हो पाई है. आखिर मौत का कारण क्या हो सकता है ? इससे पहले भी धरमजयगढ़ के गेरसा गांव में 16 जून को एक हाथी की मौत हो गई थी. जिसकी मौत करंट की चपेट में आने से होना पाया गया था|