महापौर कंचन जायसवाल ने भूमिपूजन करते हुए पत्रकार भवन का रखा नीव
कोरिया | चिरमिरी नगर निगम के द्वारा अलग अलग स्थानों में भूमिपूजन का आयोजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में आंगनबाड़ी एवं पत्रकार भवन का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा एमआईसी सदस्य की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 34 न्यायालय के समीप गोदरिपारा में चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे। विधायक जी ने पत्रकार भवन की भूमिपूजन होने पर सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार भवन का नीव रख दिया गया है, अब मैं आप लोगों को अतिरिक्त भवन और बाउंड्रीवाल स्वीकृति देने की प्रदान करता हूँ। लम्बे समय से पत्रकारों की मांग रही थी कि एक भवन पत्रकारों के लिए स्वीकृत किया जाए जिसे पूर्व महापौर के.डोमरु रेड्डी जी ने अपने कार्यकाल में स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी के चिरमिरी आगमन पर उन्होंने मंगल भवन से यह घोषणा किया था कि मैं पत्रकारों साथियों को 10 लाख रुपये का भवन की स्वीकृति प्रदान करता हूँ। आज महापौर कंचन जायसवाल जी ने भूमिपूजन करते हुए पत्रकार भवन का नीव रख दिया है। आने वाले समय में पत्रकारों का खुद का भवन रहेगा।