LatestNewsराष्ट्रीय

जूस सेंटर का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव!

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर (Kota) में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के चौपाटी बाजार स्थित एक जूस सेंटर (Juice center) की दुकान से जूस पीने से नौ लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो गए। इसके बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। अनलॉक 1।0 में छूट मिलने के बाद खाने-पीने की चीजों के लिए मशहूर कोटा के छावनी चौराहे के पास स्थित चैपाटी का एक जूस सेंटर भी खुलने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस जूस सेंटर से जूस पीया। इसी बीच इस जूस सेंटर का एक कर्मचारी अस्वस्थ हो गया। इसके बाद जब उसका कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला।इस सूचना के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया और जूस सेन्टर को बंद करवा दिया गया। इसके बाद विभाग ने एक नोटिस जारी करके उन सभी लोगों से जूस सेंटर पर कोरोना जांच के लिए लगने वाले शिविर में पहुंचने का आग्रह किया। जिन्होंने इस अवधि में इस जूस सेंटर पर जूस पीया था। उनमें से कई लोगों ने दिन भर लाइन में लगकर शिविर में कोरोना की जांच कराई। इनमें दो महिलाओं सहित नौ लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये। आज तीन बार आई रिपोर्ट में कोटा में कोरोना के 29 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें से 9 लोग जूस सेंटर से मिले है। वहीं, कोटा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 614 हो गई।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *