मजदूरों के ऊपर गिरा गर्म लोहा, हादसे में 10 घायल…4 की हालत गंभीर…
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक इस्पात फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों का रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां मरीजों का उपचार चल रहा है।
घायलों में 4 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद खमतराई पुलिस ने क्रेन ड्राइवर सहित फैक्ट्री मालिक और मैनेजर के खिलाफ लापरवाही के तहत केस दर्ज किया है।
यह घटना सोमवार के सुबह 4 बजे की है। जानकारी के अनुसार खमतराई थानांतर्गत रावाभाठा इलाके में इस्पात फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। इस्पात फैक्ट्री में क्रेन का पट्टा टूटने से मजदूरों के ऊपर गर्म लोहा गिर गया। इस दौरान 10 मजदूर उस गर्म लोहे की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल गए।
घटना के बाद खमतराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का मुआयना किया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में क्रेन ड्राइवर सहित फैक्ट्री मालिक और मैनेजर के खिलाफ लापरवाही के लिए केस दर्ज किया है।