नक्सलियों की मदद करने वाले, राजधानी का कंप्यूटर व्यापारी हितेश अग्रवाल गिरफ्तार
रायपुर । राजधानी में पुलिस ने नक्सलियों की मदद करने के आरोप में एक कम्प्यूटर व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। राजनांदगाँव निवासी इस आरोपी की पहचान पुलिस ने हितेश अग्रवाल के रुप में की हैं, बताया गया है आजाद चौक स्थित ललिता चौक में वीआईटी कंप्यूटर सेंटर की दुकान है।
आरोपी बताए गए हितेश अग्रवाल की गिरफ्तारी देर रात राजनांदगांव में कांकेर पुलिस ने की है, सुबह आरोपी को पहले राजधानी स्थित उसकी दुकान भी लाया गया,उसके बाद आरोपी को पुलिस ने अपने साथ कांकेर ले गयी। हितेश अग्रवाल पर नक्सलियों को वाकी टाॅकी, कम्प्यूटर सहित कई इलेक्ट्रोनिक सामान की सप्लाई करने का आरोप है।
विदित हो कि कांकेर पुलिस नक्सलियों की मदद करने के आरोप में 15 लोगों की गिरफतारी कर चुकी है, खबरें हैं कि पूर्व में गिरफ़्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद व्यवसायी हितेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है।