मेरी जीत की गारंटी, बाकी का क्या होगा नहीं पता ,मंत्री कवासी लखमा
जगदलपुर – अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कवासी लखमा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी जीत की गारंटी है, बाकी विधायकों का क्या होगा नहीं पता।
उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने यह बात बुधवार को यहां वीर सावरकर सभागार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी शंकर ध्रुवा के पदभार ग्रहण ग्रहण व किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। हालांकि कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अपने बयान को लेकर सफाई दी।
उन्होंने कहा कि उनके बयान का उद्देश्य कांग्रेस के विधायकों को लगातार जनता के हित में काम करते रहने और प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना बताया। इसके पहले समारोह को संबोधित करते हुए लखमा ने कहा कि शंकर ध्रुवा पांच साल बैंक में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में काम करेंगे। हमारा (प्रदेश सरकार और विधायकों का) कार्यकाल लगभग डेढ़ साल की बचा है। अगले विधानसभा चुनाव में क्या होगा, कौन जीतेगा. कौन हारेगा यह कोई नहीं जानता।
उन्होंने कहा कि उनकी जीत की गारंटी है बाकी विधायकों का क्या होगा नहीं पता। लखमा की बातों को सुनकर मंच पर बैठे विधायक व पार्टी नेता सकपका गए। लखमा के इस बात पर तालियां खूब बजीं लेकिन इसके बाद कुछ क्षणों के लिए माहौल में सन्नाटा छा गया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उनके बयान को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए लगातार अच्छा काम रही है। किसान, महिला, युवा सभी वर्गों के लिए सरकार के कामों को स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सराहना मिल रही है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में दोबारा सरकार का बनना तय है। कांग्रेस ने जनता से किया वादा वह चाहेंगे कि पार्टी के विधायक लगातार जनता के लिए सक्रिय होकर काम करते रहेंगे तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें जीत लेगी।
एक दिन में नहीं खुलते बैंक
मुख्यमंत्री द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर की बस्तर संभाग में 16 नई शाखाएं प्रारंभ करने में देरी से जुड़े सवाल पर कवासी लखमा ने कहा कि एक दिन में बैंक नहीं खुलते हैं। इसकी एक प्रकिया होती है जिसे पूरा करने में थोड़ा समय लगता है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि बैंक की शाखाएं जल्दी शुरू हो जाएं। चर्चा के दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन व बैंक के प्राधिशत अधिकारी शंकर ध्रुवा भी मौजूद थे।