शानदार पहल: नवदुर्गा बाल सेवा दुर्गा उत्सव समिति के लिए 5 लाख…बच्चो व बुजुर्गों ने नारियल फोड़ किया भूमिपूजन
रायपुर। बुधवार को 2:00 बजे भाटा गांव डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के त्रिमूर्ति चौक में नवदुर्गा बाल सेवा दुर्गा उत्सव समिति के लिए ₹500000 से स्वीकृत मंच निर्माण के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था।
कार्यक्रम में सभापति प्रमोद दुबे मुख्य रूप से शामिल हुए इस दौरान वार्ड पार्षद सतनाम सिंह पनाग मोहल्ले के छोटे बच्चों और बुजुर्गों के हाथो मंच निर्माण के लिए नारियल फोड़वाकर भूमि पूजन करवाया।
इस दौरान कार्यक्रम में सभापति प्रमोद दुबे वार्ड पार्षद सतनाम सिंह पराग एमआईसी सदस्य के साथ नवदुर्गा बाल सेवा दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष सोनकर टीकम शंकर जय शंकर सागर सोनकर वासु पांडे जीतू बृजवानी राजीव गिरी गोस्वामी भागवत सुनकर कोमल साहू सीताराम दीपक ठाकुर ऋतिक झा राजीव रजा योगेश साहू विक्की साहू मुन्ना सुनकर तथा वार्ड वासी उपस्थित थे