FEATUREDGeneralLatestछत्तीसगढ़जुर्म

अवैध संबंध के शक में प्रेमिका की हत्या, बीते 6 महीने पहले प्रेमी के साथ फरार थी युवती

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में अवैध संबंध के शक में प्रेमिका की हत्या करने के मामले में पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया। युवती 6 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस को लाश तलाशने में काफी मशक्कत करना पड़ी। 8 घंटे नदी में खुदाई के बाद उसका कंकाल टुकड़ों में मिला। लाश को रात में दफनाने की वजह से आरोपी सही जगह बता नहीं पा रहा था। युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं पुलिस कई पहलुओं पर इस मामले में जांच कर रही है।

पूरी कहानी 18 जनवरी 2020 से शुरू होती है। कांकेर के पुरियारा के रहने वाले भागरथी की 24 साल की बेटी भारती यादव 18 जनवरी 2020 को अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। जांच में उस वक्त पता चला कि युवती का पड़ोस के गांव अंजनी के रहने वाले देवचंद धनकर से अफेयर चल रहा है और वह उसी के साथ घर छोड़कर भाग गई। 6 महीने तक पुलिस खोजबीन करती रही लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इस दौरान कभी कभी युवती का फोन परिवार के लोगों के पास आता था, जिसमें वह सुरक्षित और देवचंद के साथ रहने की जानकारी देती रहती थी। इस दौरान परिवार के लोगों ने उससे कई दफा घर का पता भी जानना चाह लेकिन उसने कभी नहीं बताया।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *