ग्राहक तलाशते गाँजा तस्कर गिरफ़्तार; 6 लाख क़ीमत बताई जा रही है
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के पुलिस लगातार द्वारा अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज भी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा समेत एक बोलेरो गाड़ी मिली है। जिसकी कुल कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों का नाम देवेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र सिंह है। दोनों हीरापुर के निवासी हैं। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, कबीर नगर क्षेत्र के बंगाली होटल के पास चार पहिया वाहन में कुछ युवक सवार होकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपियों को घेर लिया। वाहन में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा समेत एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा हैं कि, इनमें से एक आरोपी पहले भी गांजा सप्लाई के मामले में पकड़ा जा चुका है।
चावल से भरे ट्रक में हो रही थी गाँजा तस्करी, पुलिस देख भागे ट्रक ड्राइवर