FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

मामूली विवाद के चलते दोस्त को टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट

मुंगेली | जिले में एक और हत्या की वारदात ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है । हत्यारा और मृतक दोनों दोस्त थे। पहले तो दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर दोनों जुआ खेलने लगे । इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया विवाद इस कदर बढ़ा कि दुर्गेश श्रीवास अपने घर से टंगिया ले आया और उसने वार्ड क्रमांक 15 बांधा तालाब पथरिया में रहने वाले हरिशंकर जयसवाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वही हरिशंकर ढेर हो गया। अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद दुर्गेश श्रीवास सीधे थाने पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद के बाद हरिशंकर जयसवाल ने दुर्गेश श्रीवास की पिटाई कर दी जिससे क्षुब्ध होकर वह अपने घर से टंगिया ले आया और हरिशंकर पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। मुंगेली जिले में लगातार हत्याकांड के मामले सामने आने से यहां क्राइम रेट अचानक काफी ऊपर जाता दिख रहा है। सोमवार को भी जिले में हुई हत्याकांड में आरोपी ने पुलिस के आगे सरेंडर किया था और इस मामले में भी पुलिस को हत्यारे को पकड़ने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ी। इसलिए मामला तो सुलझ गया मगर जिले में लगातार इस तरह हत्याएं होने से इतना तो साफ है कि जिले में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube