FEATUREDLatestUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुररायपुर

शहीद जोगेंदर सिंह को नम आंखों से विदाई

गरियाबंद। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान  दिनांक 17. 11. 2023 को  मतदान क्रमांक 90 बड़े गोबर से मतदान पार्टी, मतदान पूर्ण पश्चात् सुरक्षाकर्मी के साथ पैदल वापस गरियाबंद स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुआ इस दौरान मतदान केंद्र से कुछ दूर में ही पुल के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईडी से आइटीबीपी C-54 बटालियन के प्रधान आरक्षक जोगेंदर सिंह शहीद हो गाया।

        

 शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के कलेक्टर आकाश छीकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अशोक वाडेगांवकर, एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह, डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा, डीएसपी गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं आईटीबीपी के समस्त वरिष्ठ अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाइन गरियाबंद में शहीद जवान को   नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *