Latestछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीय

प्रदेश महिला कांग्रेस की शानदार पहल! राहुल गांधी के जन्मदिन में कोरोना योद्धाओं को किया गया छाता वितरण

जगदलपुर। छतीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा फूलोनेताम के निर्देशानुसार महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल गाँधी के जन्मदिन 19 जून 2020 को बस्तर ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्षा कमल झज्ज के नेतृत्व में, यह कार्यक्रम करना सुनिश्चित किया गया है । कोरोना जैसी महामारी के चलते फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करते हुए उन स्वास्थ्य कर्मीयों को जिन्होंने कोरोना में अपनी जान की परवाह न कर जन सेवा की है ।

चित्र 01

ऐसी नर्स परिचारिका , यातायात पुलिस महिला कर्मी जो लगातार कोरोना रूपी इस वैश्विक महामारी की जंग में कोरोना योद्धा के रूप में निरन्तर संघर्षरत है उन्हें सम्मान स्वरूप छाता प्रदान करने हेतु यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया । तय कार्यक्रम अनुसार दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष शहर अध्यक्ष महिला कोंग्रेस कमल झज्ज के द्वारा छाता वितरण कर राष्ट्रीय युवा नेतृत्व राहुल गांधी की गरीब असहाय निम्नवर्ग के अंतिम व्यक्ति के सहयोग व सेवा की सोच को पूरा करते इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

चित्र 02

जिसमे महिला कोंग्रेस से नम्रता सोनी,अम्मा जी राव,बरखा नायक बिंदिया गायकवाड़,दुलारी कश्यप,पापिया गाईंन,संगीता ,सिंह,आमना बेगम,शोभा गंडोत्रा, माधुरी शर्मा,अपर्णा बाजपेई,शहनाज़ बेगम,कनक नाग,माही श्रीवास्तव, युवती कोंग्रेस ज़िला अध्यक्षा गायत्री मगराज,मनीता राउत,सुनीता सिंह ने अपनी उपस्थिति दी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube