FEATUREDराजनीतिराष्ट्रीय

चुनाव अधिकारियों पर धांधली का आरोप! EVM के “पंजा” वाली बटन पर लगाया टेप?

वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में विपक्ष ने चुनाव अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मतदान के दौरान कांग्रेस इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह ‘पंजे’ पर सफेद कागज चिपका मिला. जिसको लेकर गठबंधन कार्यकर्ताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. इस सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस गठबंधन के अजय राय के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं 2019 में इस सीट पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव लड़े थे.

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191, 192, 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा की जा रही धांधली. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube