FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्रीय

DGP DM अवस्थी ने तीन सीनियर IPS अफसरों के प्रभार में किया बदलाव

रायपुर। 1994 बैच के तीन एडीजी को डीजीपी डीएम अवस्थी ने नया प्रभार सौंपा है। अब से कुछ देर पहले जारी आदेश में एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रशासन और पुलिस भरती और एडीजी शिवराम प्रसाद कल्लुरी को पुलिस ट्रेनिंग का दायित्व सौंपा गया है। जबकि एडीजी जीपी सिंह को राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है।

चित्र ०१
चित्र ०२

akhilesh

Chief Reporter