खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, आरोपित फरार …
रायपुर – टिकरापारा इलाके में जूडो खिलाड़ी पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपराध दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टिकरापारा थाने में नसीफ ने रिपोर्ट लिखाई कि उसका भाई रफीक खान और शहबाज खान जूडो खेल रहे थे। आरोपित साजन खान आया और दोनों को भागने के लिए कहने लगा। दोनों ने और खेलने के लिए बोला तो वह नहीं माना और रॉड और नूकीली चीज से प्राणघातक हमला कर वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।