FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में 51 नये मरीज मिलने से हड़कंप

रायपुर। तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों के बीच आज भी कोरोना के बड़े आंकड़े सामने आये हैं। अभी तक प्रदेश में 51 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग लैब से 17 कोरोना पॉजेटिव आये थे, जबकि एम्स के लैब में हुई जांच में कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 10 नये मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं राजधानी रायपुर में 8 नये केस सामने आये हैं।

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो VRD लैब एम्स की तरफ से 34 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें रायपुर में 8, महासमुंद में 7, रायगढ़ में 7, बिलासपुर में 4, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 2, मुंगेली में 2 और अंबिकापुर में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।

वहीं स्टेट लैब की रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर से 10, कोरोबा और दुर्ग से 2-2 मरीजों के अलावे कोरिया, बिलासपुर और बेमेतरा से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजेटिव केस की संख्या अब 1294पहुंच गयी है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 878 हैं।

आज कुल 17 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 861 है। जानकारी के मुताबिक कोरबा का 100 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल खचाखच भरा है। वहां सभी 100 बिस्तर भरे हैं। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा करोना मरीज एम्स में भर्ती है। यहां 147 मरीज, माना रायपुर में 109 मरीज, रायपुर के आंबेडकर में 100 मरीज, बिलासपुर जिला अस्पताल में 98 मरीज, अंबिकापुर मेडिकल कालेज में 81 मरीज, राजनांदगांव में 82 मरीज, दुर्ग के शंकराचार्य में 66 मरीज भर्ती हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube