GeneralNewsTOP STORIESरायपुरस्वास्थ्य

22 नये मरीज के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…कुल मरीज़ 200 के उपर…

रायपुर।    रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार क राजधानी में एक साथ मिले 22 नये मरीज के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल रायपुर में 200 के करीब डेंगू के मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना का कहर कम होते ही जिस तरह से डेंगू ने राजधानी में पैर पसारा है, उसके बाद लोगों में डर गहरा गया है।

read more:रेप के आरोप में ASI गिरफ्तार…पहले रेप और फिर जिंदा जलाने की कोशिश…

read more:अब राजधानी नहीं रही सुरक्षित! रायपुर के इस इलाके से दो और युवतियां गायब…अपहरण की आशंका…

2018 में 350 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए थे। 2019 में 100, 20 में 11 और 21 में अब तक 195 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। मगर, कहा जा रहा है कि सर्वाधिक मरीज निजी अस्पतालों की रिपोर्ट में पॉजिटिव आ रहे हैं और ये निजी अस्पतालों में ही भर्ती हैं। रायपुर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जिला अस्पताल, आयुर्वेद अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड आरक्षित किए गए हैं। मगर, अभी सरकारी अस्पताल में सिर्फ एक मरीज ही भर्ती है।

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *