FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़मनोरंजनराजनीतिरायपुरस्वास्थ्य

बड़ी खबर: जोन क्रमांक 9 और 10 का दफ़्तर होगा इस जगह..पढ़े पूरी खबर

रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर में जोन के बंटवारे के बाद उसके सीमांकन को लेकर सबसे बड़ी समस्या सामने उभर कर आई थी। वार्ड वासियों को अपनी समस्या की शिकायत व निदान के लिए भटकने की अब आवश्यकता नही है। जोन क्रमांक 9 का दफ़्तर “आश्रय स्थल एसएलआरएम सेंटर” मोवा में वार्ड क्रमांक 7,8,9, 31, 32, 33, व 51 को शामिल किया गया है। जोन क्रमांक 10 का दफ़्तर “अमलीडीह पानी टंकी के पास सामुदायिक भवन” में होगा जिसमें वार्ड क्रमांक 49, 50, 52, 53, 54, 55, 56 को सम्मिलित किया गया है।

वही आज कमिश्नरों के तबादले के बाद जोन क्रमांक 9 के नए कमिश्नर संतोष पांडेय व जोन क्रमांक 10 का कार्यभार अरुण साहू को दिया गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *