FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरव्यापारस्वास्थ्य

बड़ी खबर :- राजधानी में 5 नए कंटेनमेट जोन घोषित , पाबंदियां आज ले लागू…


रायपुर। जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने के बाद संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें पहला- हिमालयन हाइट्स, देवपुरी कंटेनमेंट जोन के पूर्व में हिमालयन हाइट्स फेस-2 मैन गेट-3 और मेन गेट,उत्तर-पूर्व में हिमालयन हाइट्स मेन गेट-2, दक्षिण-पूर्व में हिमालयन हाइट्स में गेट-1 शामिल हैं। आदेश की कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…

दूसरा– रामसागरपारा कन्टेनमेंट जोन के उत्तर-पूर्व में राजेन्द्र शर्मा का मकान,पश्चिम में दिनेश खंडेलवाल का मकान और दक्षिण में गुरुकृपा टेंट सप्लायर के सामने शनि मंदिर(प्रवेश द्वार) शामिल हैं। आदेश की कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…

तीसरा– बिरगांव,शहीद नगर कन्टेनमेंट जोन के पूर्व में प्रिंस किराना के सामने और सिन्हा के मकान के पास, पश्चिम में सुरेश भारती का मकान और नाला के पास,उत्तर में सूरज किराना स्टोर्स और दक्षिण में रामचरण साहू का इलाका शामिल हैं। आदेश की कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…

चौथा– नगर पंचायत धरसींवा अंतर्गत ग्राम सुंगेरा, थाना धरसींवा के कन्टेनमेंट जोन में पूर्व में खेत-खलिहान,पश्चिम में खेत-खलिहान और खारुन नदी,उत्तर में बस्ता ग्राम सुंगेरा और दक्षिण में खेत-खलिहान और धरसींवा पहुंच मार्ग शामिल हैं। आदेश की कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…

पांचवा– कबीर नगर के कन्टेनमेंट जोन के पूर्व में जेपी (गोल)चौक से दशहरा मैदान तक, पश्चिम में सिद्धि विनायक चौक से तिरंगा चौक तक और उत्तर में कबीर नगर मुख्य मार्ग से बड़ा उद्यान तक शामिल हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube