छत्तीसगढ़राजनीति

एआईसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश और पायलट भी शामिल , इस दिन होगी बैठक…

एआईसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी में भूपेश और पायलट भी शामिल , इस दिन होगी बैठक रायपुर। लोकसभा चुनाव के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) इस बार गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है। इसके लिए 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है। इसका संयोजक रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है। जबकि इस कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट को भी जगह दी गई है। राष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दे तय करने का काम यह कमेटी करेगी। 8 अप्रैल को कार्यसमिति की बैठक माना जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा होगी। इसके साथ ही आगामी समय में संगठन की गतिविधियों को और भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए रणनीति भी तय होगी। यह बैठक कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। इसमें संकल्प भी पारित किया जाएगा। अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से होगी। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *