रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ‘अक्षत पूजा’ के साथ शुरू, आम जन के लिए 23 जनवरी को खुलेगा राम मंदिर
अयोध्या:- विशाल श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान रविवार को श्रीराम जन्मभूमि के सुग्रीव किला परिसर में ‘अक्षत पूजा’ के साथ प्रारंभ हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने कहा कि मंदिर में ‘राम दरबार’ में हल्दी और देसी घी से रंगे 100 क्विंटल साबुत चावल की पूजा के साथ ‘अक्षत पूजा’ की जा रही है. वहीं, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर 23 जनवरी को नागरिकों के लिए खोला जाएगा.
पूजित अक्षत कलश को देश के चुनिंदा 101 कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार के बीच ग्रहण किया जो कि देशभर के 45 संगठनात्मक प्रांतों से यहां आए हुए हैं. और इसे लेकर अपने-अपने प्रांत के लिए रवाना हुए, जहां से जिले की टीम से मंडलों और ब्लॉकों से होता हुआ अक्षत गांव के मंदिरों तक पहुंचाया जाएगा. ट्रस्ट ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के ये सदस्य 22 जनवरी से पहले पूरे देश में चावल वितरित करेंगे.
मंदिर की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसी दिन राम मंदिर निर्माण का फेज वन का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि 23 जनवरी से आम जनता और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा. प्रतिदिन लगभग 70 से 75 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन. उन्होंने बताया कि गर्भगृह में 4.3 फीट की रामलला की मूर्ति लगेगी.