FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

धमतरी में एक नन्हे हाथी की दलदल में फंसने से मौत….

धमतरी | प्रदेश में लगातार हाथियों की मौत की खबर आ रही है, सूरजपुर के बाद अब धमतरी में एक नन्हे हाथी की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक यह नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में विचरण कर रहे 21 हाथियों के दल का सदस्य है।

बताया जाता है कि नन्हे हाथी की मौत दलदल में फंसने से हुई है, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Admin

Reporter