FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

मामूली विवाद पर पोते ने की अपने दादा की निर्मम हत्या

नांदघाट|चंदनू चौकी के ग्राम केशतरा में मामूली विवाद पर पोते ने टंगिया से वार कर बुजुर्ग दादा की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदनू चौकी प्रभारी एएसआई रेशम लाल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे ग्राम केशतरा निवासी मिलन निषाद पिता सुखरू (75), अपने घर से लगे खेत में मेड़ बांधने गया था। वहीं पास में ही मृतक का पोता सतीश निषाद पिता सुरेश (30) बकरी चरा रहा था। तभी दादा और पोते के बीच बाड़ी में लगाए साग-सब्जी को बकरी द्वारा जबरन चराने के नाम पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पोते ने आवेश में आकर अपने दादा पर टांगी से हमला कर दिया और सिर पर वार किया। इससे मिलन घायल हो गया। आरोपी युवक की मां और छोटा भाई जीवन भी वहां पहुंचे। मिलन को घर लेकर गए, लेकिन घर पर उसकी मौत हो गई।

आरोपी को जेल भेजा गया

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी विमल बैस, डीएसपी आरके बर्मन पहुंचे और गांव में ही आरोपी को घेरेबंदी कर पकड़ा। पंचनामा के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

akhilesh

Chief Reporter